Car Accident: यमुना एक्सप्रेसवे से बेकाबू BMW कार 20 फीट नीचे गिरी, मौके पर ड्राइवर की मौत, एक घायल

Car Accident: यमुना एक्सप्रेसवे से बेकाबू BMW कार 20 फीट नीचे गिरी, मौके पर ड्राइवर की मौत, एक घायल

ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे (Greater Noida Yamuna Expressway) पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. आज सुबह एक BMW स्पोर्ट्स कार बेकाबू होकर एक्सप्रेवे (expressway) से नीचे जा गिरी, जिसमे ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में चल रहा है. ये घटना थाना दनकौर (Dinkar) क्षेत्र की गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) के सामने का है.  

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8:30 बजे हरियाणा (Haryana) के रहने वाले भरत (Bharat) और उसका दोस्त गौरव (Gaurav) अपनी बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार (Bmw Sports Car) से आगरा (Agra) की ओर यमुना एक्सप्रेस वे से जा रहे थे. इस दौरान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने तेज रफ्तार होने के कारण कार बेकाबू होकर यमुना एक्सप्रेस वे से 20 फीट नीचे जा गिरी, जिसमें गाड़ी चला रहे 20 वर्षीय भरत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

जबकि उसका दोस्त गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए पुलिस ने कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है, दुर्घटना इतनी भयंकर थी की, पूरी बीएमडब्ल्यू कार अलग-अलग हिस्सों में बंट गई. जिसमे मृतक भरत के शरीर के कई टुकडे हो गए. फिलहाल थाना दनकौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जांच में जुट गई है.


मोहम्मद अनवार खान