BJP: दौलताबाद किले का नाम बदलने पर बोली भाजपा महाराष्ट्र, कहा- हां ये हिंदुत्ववादी सरकार है

BJP: दौलताबाद किले का नाम बदलने पर बोली भाजपा महाराष्ट्र, कहा- हां ये हिंदुत्ववादी सरकार है


देश में नाम बदलने को लेकर आये दिन किसी ना किसी का बयान आया करता हैं. वहीं अब महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Mangal Prabhat Lodha) ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, दौलताबाद किले (Daulatabad Fort) का नाम बदल दिया जायेगा. जिस तरह से औरंगाबाद (Aurangabad) ज़िले का नाम बदलकर संभाजी नगर किया है, वैसे ही दौलताबाद किले का नाम बदलकर देवगिरी किया जायेगा. वहीं इस बयान पर भाजपा महाराष्ट्र ने एक ट्वीट किया हैं, जिसमे लिखा कि, हां ये हिंदुत्ववादी सरकार है. ट्वीट के साथ भाजपा महाराष्ट्र ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें मंगलप्रभात लोढ़ा नाम बदलने की बात कह रहे हैं.

आपको बता दें कि, औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव रख दिये गये हैं. वहीं अब मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने ऐलान किया है कि, राज्य सरकार दौलताबाद किले का नाम बदलकर देवगिरी रख देगी. बता दे औरंगाबाद का नाम मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के नाम पर उस समय रखा गया था, जब वह इस क्षेत्र का गवर्नर हुआ करते थे. वहीं इस शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसेना काफी लम्बे अरसे से मांग करती आ रही थी. औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे थे.

 मोहम्मद आमिर