CBI: बाल यौन शोषण पर सीबीआई ने कसी नकेल, 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर मारी दबिश

CBI: बाल यौन शोषण पर सीबीआई ने कसी नकेल, 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर मारी दबिश

बाल यौन शोषण के मामले इतने तेज़ी से बढ़ रहे है, की सीबीआई (CBI) ने इस पर नकेल कसने में देरी नहीं की। सीबीआई (CBI) भी बाल यौन शोषण के खिलाफ एक्शन मोड में आ गयी है. आपको बता दें कि बाल यौन शोषण से जुड़ी चीजों की ऑनलाइन (Online) माध्यम से शेयरिंग के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सख्त कार्रवाई की है। सीबीआई ने बीते शनिवार को 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर दबिश डाली है। सीबीआई (CBI) की ओर से इसको 'ऑपरेशन मेघचक्र' (Meghchakra) का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इंटरपोल सिंगापुर (Enterpol Singapore) से मिले इनपुट और बीते साल 'ऑपरेशन कार्बन' (Operation Carbon) के दौरान हासिल की गई जानकारी के आधार पर दबिश मारी गयी है. 

साथ ही आपको बताते चलें कि सीबीआई (CBI) ने सर्क्युलेशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन मटेरियल (CSEM) के दो मामलों को गंभीरता से लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अनेक सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के द्वारा कथित तौर पर CSEM शेयर करने में शामिल लोगों की शुरुआती जानकारी इंटरपोल न्यूजीलैंड (Newzeland) से मिली थी। सीबीआई (CBI) ने यह ख़ुफ़िया जानकारी सिंगापुर (Singapore) से हासिल की थी. 

साल 2021 में ऑपरेशन कार्बन (Operation Carbon) को सुचारु रूप से सीबीआई (CBI) ने चलाया था. जिसमे सीबीआई (CBI) ने पूरे देशभर में 83 लोगों के खिलाफ 76 ठिकानों पर छापेमारी की और अनेक गिरफ्तारियां भी की गई थीं।

मोहम्मद शारिक सिद्दीकी