Bihar: CM नीतीश कुमार CPI के नेता दीपांकर भट्टाचार्य से मिले, विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने दिल्ली में बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (General Secretary Dipankar Bhattacharya) से मुलाकात की. आपकों बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग होने के बाद से जनता दल (यूनाइटेड) के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं. नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर हैं.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा (D Raja)से भी मुलाकात की थी.
बिहार विधानसभा में वाम दलों के 16 विधायक बाहर से नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिनमें भाकपा-माले (एल) के 12, भाकपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो-दो विधायक शामिल हैं.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News