DELHI: अरविंद केजरीवाल सदन में प्रस्तावित विश्वास मत करेंगे पेश, साबित करेंगे उनकी पार्टी में कोई टूट नहीं

DELHI: अरविंद केजरीवाल सदन में प्रस्तावित विश्वास मत करेंगे पेश, साबित करेंगे उनकी पार्टी में कोई टूट नहीं

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज सदन में प्रस्तावित विश्वास मत पेश करेंगे.

भाजपा द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को गिराने की कोशिश के दावों के बीच ये कार्य किया जा रहा है. सुबह 11:00 बजे सदन शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल ने यह प्रस्ताव रखा, इसके साथ ही सदन में हंगामा शुरू हो गया.

आपको बता दें कि, विश्वास मत पेश करने का प्रस्ताव आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की ओर से ही प्रस्तुत किया गया था, क्योंकि वो साबित करना चाहते थे कि, उनकी पार्टी में कोई टूट नहीं है.  

अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को पाला बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये का आफर दे रही है. 

मोहम्मद आमिर