विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना : अक्षय या आमिर कौन होंगे निशाने पर ?

विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना : अक्षय या आमिर कौन होंगे निशाने पर ?

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' कई कारणों से विरोध में चलते बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरी तरह फ्लॉप होती दिखाई दे रही है।

इस बीच शुक्रवार को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का एक ट्वीट चर्चे में है, जिसमे उन्होंने लिखा, "किसी फिल्म की क्वालिटी के बारे में तो भूल जाइए, जब एक 60 साल का हीरो 20-30 साल की लड़कियों के साथ रोमांस कर रहा है, जवान दिखने के लिए अपने चेहरों को फोटोशॉप (Photoshop) कर रहा है, तो बॉलीवुड के साथ कुछ बुनियादी रूप से बहुत गलत है। 'जवान और कूल दिखने' ने बॉलीवुड को तबाह कर दिया है और इस सबके लिए सिर्फ एक ही शख्स जिम्मेदार है।"

उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोग तरह-तरह का अनुमान लगा रहे है।

हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म रिलीज हुई है।

अब विवेक अग्निहोत्री का निशाना किसकी तरफ है ये बता पाना मुश्किल है।

हेमलता बिष्ट