Allahabad University: 400% बढ़ गई फीस, छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, सपा और कांग्रेस समर्थन में उतरे
बढ़ी हुई फीस के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्रों (Students) ने मशाले जलाकर नारेबाजी करते हुए गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. साथ ही छात्र संघ की बहाली की भी मांग की. छात्रों का कहना है कि. यूनिवर्सिटी (University) ने अंडर ग्रेजुएट की फीस में करीब 400 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं कुछ दिनो पहले छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू की थी. कल दो छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था.
बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग पर डटे छात्रों ने परिसर में मार्च किया और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद (Freedom Fighter Chandrashekhar Azad) की प्रतिमा के सामने एकजुट होकर छात्रों ने शपथ ली कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि, फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का समर्थन मिला. छात्रों का समर्थन करते हुए, प्रियंका ने सोमवार को ट्वीटर (Twitter) पर ट्वीट (Tweet) कर लिखा था कि, "इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा 400 प्रतिशत भाजपा सरकार (BJP Government) द्वारा एक और युवा विरोधी कदम है.
उन्होंने कहा कि, यूपी (UP) और बिहार (Bihar) के सामान्य परिवारों के बच्चे विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं और फीस बढ़ाकर, सरकार इन युवाओं से शिक्षा का एक बड़ा स्रोत छीन लेगी. सरकार को छात्रों की बात सुनने के बाद शुल्क वृद्धि के फैसले को फ़ौरन वापस लेना चाहिए."
तो वही दुरशी ओर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी छात्रों का समर्थन किया था. छात्र संघों को "लोकतंत्र का प्राथमिक हिस्सा" बताते हुए, अखिलेश यादव ने कहा कि, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ व्यवहार "भाजपा सरकार की निराशा का प्रतीक है."
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News