अजीत हत्याकांड में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: एसटीएफ ने लखनऊ से धर दबोचा

अजीत हत्याकांड में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार: एसटीएफ ने लखनऊ से धर दबोचा

राजधानी के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में 50 हजार के इनामी विपुल सिंह को एसटीएफ की टीम ने बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया हैं.   

विपुल ने अजीत की हत्या में घायल शूटर राजेश तोमर को कार से सुलतानपुर लेकर गया था. जिसके बाद वहां एक अस्पताल में उसका इलाज भी कराया था.

आपको बता दें बीते साल 6 जनवरी को अजीत सिंह की कठौता चौराहे के पास ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी.

घटना के समय अजीत अपने साथी मोहर सिंह के साथ था. वहीं इस दौरान अजीत सिंह की ओर से हुई फायरिंग में शूटर राजेश तोमर को गोली लगने से वह घायल हो गया था.

इस घटना में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम आया था. राजेश अलीगढ़ का रहने वाला है. 

पुलिस की छान बीन में सामने आया था कि धनंजय सिंह के कहने पर ही राजेश को विपुल कार से लेकर इलाज कराने के लिए सुलतानपुर में एक डाक्टर के क्लीनिक पर लेकर गया और राजेश का इलाज करवाया था.

विपुल सिंह जौनपुर के शाहगंज का रहने वाला है. घटना के बाद से ही विपुल फरार चल रहा था.

जिसके बाद उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. शासन के आदेश पर जब जांच एसटीएफ को मिली तो विपुल की खोजबीन शुरू कर दी गई.

विपुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया वहीं बीते मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया हैं. 

मोहम्मद आमिर