Afghanistan: हेरात शहर की मस्जिद में धमाका इमाम की मौत, 14 लोग मारे गए,

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पश्चिमी शहर हेरात (Herat) में सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक में शुक्रवार को हुए भीषण विस्फोट (Explosion) में इमाम मुजीब उर रहमान की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाके में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की भी खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार की नमाज के ठीक पहले गजरगाह मस्जिद (Gajargah Mosque) में विस्फोट हुआ, जिसमें इमाम मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rehman) की मौत हो गई. सोशल मीडिया (Social Midea) में आई तस्वीरों में मस्जिद परिसर में खून से सने शवों को यहां वहां बिखरे हुए देखा गया.
अंसारी एक तालिबानी समर्थक मौलवी थे. जिन्हें उनके उग्र तेवरों वाले भाषणों के लिए जाना जाता था. इसी वर्ष काबुल में एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इस्लामिक सरकार के खिलाफ छोटी सी भी कार्रवाई करने वाले का सिर कलम करने का ऐलान किया था.
मोहम्मद अनवार खान