अब्दुल्ला आजम की रिहाई का रास्ता साफ़: पिता की गैरमौजूदगी में संभालेंगे सियासी मोर्चा
सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां की जमानत पर रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.
और आज उनकी रिहाई हो सकती है. साथ ही उनको लेने के लिए सपाइयों का एक दल सीतापुर रवाना हो गया है.
अब्दुल्ला आजम खां इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं.
भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम व पत्नी तजीन फात्मा के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट व पैन कार्ड मामले समेत कई मामले दर्ज कराए गए थे.
जिसके बाद 26 फरवरी 2020 को आजम खां अपने बेटे व पत्नी के साथ जेल चले गए थे.
तब से सपा सांसद और उनके बेटे जेल मे हैं,जबकि उनकी पत्नी इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर हैं.
अब्दुल्ला आजम पर करीब चालीस मामले दर्ज हैं. जिनमें सभी मामलों में अदालत से जमानत मिल चुकी है.
आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अब्दुल्ला आजम को बाहर लाने का रास्ता साफ हो चुका है.
अब्दुल्ला की ओर से कई दिनों से अदालत में जमानती दाखिल की जा रही थी.
अब सभी मामलों में जमानती दाखिल हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि वह आज सीतापुर जेल से रिहा हो जाएंगे.
रिहा होते ही वे विधान सभा चुनाव का सियासी मोर्चा संभालेंगे और पिता की गैरमौजूदगी में विधानसभा सीट के साथ साथ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाना अब उनकी जिम्मेदारी होगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News