सहारनपुर मे पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या: दो गिरफ़्तार

सहारनपुर मे पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या: दो गिरफ़्तार

मुजफ्फरनगर से प्रकाशित एक दैनिक अखबार के मीडियाकर्मी की सहारनपुर में हत्या कर दी गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

इस मामले में दो युवकों को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अभी फरार बताया जा रहा है. 

हालांकि देखने वालो का कहना है कि इस वारदात में चार युवक शामिल थे.

मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड पर हुआ हैं. 

आपकोबता दे कि चिलकाना निवासी सुधीर सैनी चिलकाना से सहारनपुर बाइक पर जा रहे थे.

सहारनपुर से आ रहे कार सवार अज्ञात युवकों के साथ झगड़ा हो गया. 

झगड़े में कार सवार युवकों ने सुधीर सैनी को बुरी तरह से पीटा और सड़क के बराबर में पानी से भरे गड्ढे में घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

सूचना मिलने पर चिलकाना पुलिस सहारनपुर देहात पुलिस मौके पर पहुंची. 

पुलिस सुधीर सैनी को जिला अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार युवकों ने सुधीर के साथ मारपीट की थी. 

जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में दो युवकों फरमान पुत्र इरफान और जहांगीर पुत्र इकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

दोनों आरोपी चिलकाना के धोलाहेड़ी गांव के निवासी हैं. मन्नान पुत्र फैयाज अभी फरार है. 

उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि-कार का नम्बर मिला. 

उसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मन्नाम को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मोहोम्मद अनवार खान