गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी फरार: अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
नोएडा (Noida) की ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के खिलाफ प्रशासन एक्शन मे आ गया है.
एक्शन लेते हुये ग्रांड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में श्रीकांत त्यागी के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया है.
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की टीम सुबह करीब 9.30 बजे बुलडोजर के साथ ग्रांड ओमेक्स सोसायटी पहुंच गई और कार्रवाई शुरू कर दी.
इसके साथ ही नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है.
ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में अवैध कब्जे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था.
वहीं पुलिस को आरोपी श्रीकांत त्यागी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है. वो अब तक फरार है.
रविवार रात नोएडा की ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में एक बार फिर हंगामा हुआ था. रात के करीब 8 बजे सोसायटी में बिना इजाज़त कई लोगों ने घुसने की कोशिश की थी.
इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
इस मामले में लापरवाही करने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.
नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि जांच में पाया गया कि सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाही बरती है.
इस पूरे मामले पर आलोक सिंह ने कहा कि हमने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News