Weather Alert UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 40 जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
लखनऊ (Lucknow) मौसम विभाग ने रविवार को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल और अवध से लेकर बुंदलेखंड के करीब 40 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, देर से सक्रिय हुए मॉनसून की वजह से रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश के होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस बीच पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं. अब भारी बारिश के बाद बाढ़ का खतरा भी कई जिलों में मंडरा रहा है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदलेगा और तेज बारिश होगी. इतना ही नहीं कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यह भी दावा किया है कि सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News