India: बीसीसीआई ने जारी की टी-20 वर्ल्डकप के प्लेयर्स की लिस्ट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, उमरान मालिक को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) तैयारी में जुट गई है। सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने युवाओं के साथ-साथ अनुभव को भी टीम में अवसर दिया है। आपको बता दें, 16 अक्टूबर को टी-20 का आगाज होगा और फाइनल 13 नवंबर को खेला जायेगा।
इस बार भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है। साथ ही रोहित शर्मा एक नए रिकॉर्ड (Record) बनाने के काफी करीब है। उन्होंने 2007 से लेकर अब तक भारत के लिए 9 वर्ल्डकप खेल चुके और ये 10वां वर्ल्डकप खेलने जा रहे है। जैसी उम्मीद की गई थी बिल्कुल वैसी टीम का ऐलान किया गया है, जिसमे कोई भी चौका देने वाला फैसला नहीं दिखाई दे रहा। भारतीय टीम के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को स्टैंटबाइ प्लेयर (Standby Player) के रूप में टीम में जगह मिली। साथ ही साथ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) को भी स्टैंटबाइ प्लेयर के तौर में जगह मिली।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News