Delhi Police: मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार, संसद भवन को उड़ाने की धमकी दी थी

Delhi Police: मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार, संसद भवन को उड़ाने की धमकी दी थी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक किशोर समरीते (Kishor samarites) को संसद (Parliament) को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में भोपाल (Bhopal) से गिरफ्तार किया है. आपको बता दे कि, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, किशोर समरीते ने शनिवार को कथित तौर पर अधिकारियों को धमकी भरे पत्र के साथ एक पैकेट भेजा था. अधिकारियों ने बतया कि, पूर्व विधायक किशोर समरीते ने उनकी मांगें ना माने जाने पर 30 सितंबर को संसद को उड़ाने की धमकी दी. 9415414714 

भोपाल (Bhopal) के अतिरिक्त एसीपी सचिन अतुलकर (ACP Sachin Atulkar) ने बताया कि, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किशोर समरीते को भोपाल से गिरफ्तार कर. मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) को सूचित किया कि, दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक किशोर समरीते को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड' पर लिया है. पुलिस ने बताया कि, किशोर समरीते को भोपाल के कोलार रोड (kolar Road) पर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.


मोहम्मद अनवार खान