Lucknow: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: जहरखुरान गिरोह का किया पर्दाफ़ाश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। लखनऊ (Lucknow) के दुबग्गा (Dubagga) थाने की पुलिस ने बढ़े हुए नाखूनों में नशीला पाउडर भरकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस (Police) ने तीनों से पूछताछ करने पर 11 ई-रिक्शा, 5 ई-रिक्शा के कटे हुए पार्ट्स, 1 बाइक और रुपये बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, इस गिरोह के लोंग अपने नाखूनों में नशीला पाउडर भरते थे। इसके बाद ई-रिक्शा बुक कराते थे और रास्ते में चालक से दोस्ती करके उसे चाय अथवा जूस पिलाते थे। इस दौरान जूस और चाय में बड़ी चालाकी से नशीले पाउडर से भरे हुए नाखून डुबो देते थे। जिसके बाद चाय अथवा जूस पीने के कुछ देर बाद चालक बेहोश हो जाता था। और फिर आरोपी, चालक से ई-रिक्शा, मोबाइल और नकदी लूट ले जाते थे। इस घटना पर डीसीपी (DCP) दक्षिणी राहुल राज (Rahul Raj) ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में ठाकुरगंज (Thakurganj) का मो. आरिफ (Mo. Arif) और सरफराजगंज (Sarfarazganj) का साजिद अली (Sajid Ali) और हरदोई (Hardoi) अतरौली (Atroli) के भरावन पिपरगांव का रहने वाला राजू राजपूत (Raju Rajput) हैं।
काकोरी (Kakori) के एसीपी (ACP) आशुतोष कुमार (Ashutosh Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि, "गिरोह का सरगना राजू है। वह नशीली गोलियां लेकर पीसता था। इसके बाद पाउडर को अपने और साथी साजिद के नाखून में भर लेता था। दोनों सुनसान रास्ते पर जैसे दुबग्गा से आइआइएम रोड, हरदोई रोड और मोहान रोड पर खड़े होकर ई-रिक्शा बुक करते थे। रास्ते में चालक से दोस्ती गांठकर किसी दुकान पर रोकते चाय, गन्ने का जूस आर्डर करते। फिर चालक को देने से पहले ग्लास में बड़ी होशियारी के साथ नाखून डुबो देते थे। नशीली चाय और जूस पीने के कुछ देर बाद चालक अचेत होने लगता था। इसके बाद ई-रिक्शा लूटकर भाग जाते थे"।
दुबग्गा (Dubagga) के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह (Gyanendra Singh) ने बताया कि "मुखबिर की सूचना पर राजू और साजिद को जागर्स पार्क के पास से पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ में राजू के बारे में जानकारी हुई। दोनों ने दो माह पहले जागर्स पार्क के पास एक ईरिक्शा बुक कराया था। उसके साथ ऐसे ही जहरखुरानी की फिर मोबाइल और ई-रिक्शा लूट लिया। सर्विलांस की मदद से दोनों की लोकेशन ट्रेस हुई थी। लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। जबकि ई-रिक्शा बेचकर उसके रुपये बांट लिए थे। दोनों ने बाकी के 10 ई-रिक्शे आरिफ के घर पर छुपा रखे थे। छापेमारी कर वहां से 10 ई-रिक्शा और पांच ई-रिक्शा के पार्ट्स बरामद किए गए हैं"।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News