PAK Vs Eng: बाबर-रिज़वान की दमदार पारी से पाकिस्तान की जीत,10 विकेट से इंग्लैंड को हराया
कल गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) के कराची स्टेडियम (karachi Stadium) में खेले गए दूसरे टी20 (T20) मुकाबले में पाकिस्तान ने 1-1 से बराबरी कर ली है. पाकिस्तान में चल रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच सीरीज में जहा इंग्लैंड ने पहले मैच में जीत हासिल कर के सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायीं थी लेकिन अब दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से धूल चटा दी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबज़ी करने का फैसला किया और इंग्लैंड की ओर से 20 ओवरों में 199 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया बदले में 199 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पाकिस्तान की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया पकिस्तान की और से सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) और बाबर आज़म (Babar Azam) ने पारी की शुरुवात की और इन दोनों ओपनर्स ने ही तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए इस लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया। जहाँ एक तरफ बाबर ने नाबाद शतक (Century) जोड़ा तो वही मोहम्मद रिज़वान ने नाबाद 88 रन बनाये.
आपको बता दें कि रिज़वान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 11 चौके और 5 छक्के की मदद से मात्र 66 गेंदों में नाबाद 110 रनो की शतकीय पारी खेली।
वहीं अगर नज़र डाले इंग्लैंड (England) की बल्लेबाज़ी पर तो इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 199 रनो का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा. इंग्लैंड के लिए मोईन अली (Moin Ali) ने 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. मोईन अली की पारी में 4 चौके और 4 छक्के भी शामिल है. डकेट ने 22 गेंदों में 43 रन बनाए. और सैम कर्रन (Sam Curren) 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
बाबर ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अनेक रिकॉर्ड पर नाम छाप दिया है. बाबर आज़म ने उन्होंने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ-साथ बाबर ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी कर ली है. बाबर टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित की बराबरी पर पहुंच गए हैं. दोनों कप्तानों ने 2-2 शतक लगाए है.
मोहम्मद शारिक सिद्दिकी
Sandhya Halchal News