बिहार की सियासत का होगा तख्ता पलट: नीतीश कुमार को तेजस्वी ने दिया महगठबंधन का न्यौता
क्या बिहार में एक बार फिर सरकार बदलेगी, क्या जेडीयू और आरजेडी एक बार फिर मिलकर सरकार बनाने जा रही है, अचानक ये सवाल उठने लगे हैं,
क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी ने जातिगत जनगणना को आधार बनाकर नीतीश कुमार को फिर साथ मिलकर सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। पार्टी ने यहां तक कह दिया है, कि खरमास के बाद बिहार की सियासत का तख्ता पलट होने वाला है।
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीते गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि " नीतीश कुमार को जातिगत जनगनणना के वादे पर आगे आना चाहिए, और यदि कोई बीजेपी कोटे का मंत्री उनकी बात मानने से इंकार करता है तो उसे हटा देना चाहिए। और यदि सरकार के सामने कोई संकट आता है तो ऐसी स्थिति में आरजेडी नितीश कुमार का साथ देने को तैयार है। वही आरजेडी प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव नीतीश का साथ देने के लिए हरदम तैयार हैं और खरमास के बाद बिहार में बड़ा भूचाल आने वाला है।
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''नीतीश कुमार जी को यह खुला संदेश है । जो अहम मुद्दे हैं बिहार के हित के, बिहार की 12 करोड़ जनता का वाजिब हक है, विशेष राज्य का दर्जा और जातिगत जनगणना, उस पर जो मुख्यमंत्री ने स्टैंड लिया है, उससे वह पीछे ना हटें। यह संदेश तेजस्वी यादव ने दिया है।''
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा, '' अगर मुख्यमंत्री के फैसले का कोई कैबिनेट मंत्री विरोध करता है तो उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए, मुख्यमंत्री जी यदि आपको लगता है कि बीजेपी आपके फैसले पर बाधा पहुंचा रही है, बिहार को वाजिब हक दिलाने में बीजेपी अड़चन पैदा कर रही है, तो आप फैसला कीजिये, आपके पास आरजेडी और महागठबंधन खड़ी है।''
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, '' हमने तो नीतीश जी के साथ सरकार चलाई है। डबल इंजन में कोई फायदा नहीं हो रहा है और बीजेपी का मुद्दे पर स्टैंड अलग है तो खरमास के बाद बिहार में सियासी भूचाल आएगा,
बड़ा खेला होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। यह संदेश आरजेडी ने दे दिया है। नीतीश कुमार भी गहराई से सोच रहे हैं। मुख्यमंत्री जनगणना के लिए तैयार हैं, लेकिन भाजपा सहमत नहीं है।
इसलिए मुख्यमंत्री को संदेश है कि आप फैसला लीजिए, हम आपके साथ खड़े हैं। तेजस्वी जी ने खुला संदेश दिया है कि जनता के हित में यह फैसला लिया गया है।
अगर बीजेपी बाधक है बिहार के विकास में तो उनका साथ छोड़ना चाहिए और बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार के साथ आरजेडी और महागठबंधन है।''
मोहम्मद शारिक सिद्दीकी
Sandhya Halchal News