Mumbai Attacks: एक बार फिर मुंबई को दहलाने की साजिश, 26/11 जैसा हमला करने की मिली धमकी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज आया, जिसकी जानकारी अधिकारीयों ने शनिवार को दी जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आयीं. धमकी देने वाले ने ट्रैफ़िक कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप्प नंबर पर मैसेज किया, और लिखा कि मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से 26/11 जैसा हमला किया जाएगा. बताते चले की यह मैसेज पाकिस्तान (Pakistan) के नंबर से भेजा गया था, जिसमे मैसेज करने वाले ने लिखा था कि "मेरा एड्रेस तो यहाँ का शो करेगा लेकिन धमाका मुंबई (Mumbai) में होगा". फिलहाल के लिए मुंबई (Mumbai) पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और दूसरी एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है.
राज्य सरकार को इस खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए
मैसेज में पिछले कुछ दिनों में उदयपुर और अमरावती में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए भारत में 26/11 जैसे हमले करने की धमकी दी गयी। इसी के साथ यह भी लिखा गया की नंबर ट्रेस करोगे तो "यह बाहर का निकलेगा". वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि राज्य सरकार को खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए, और इसकी जांच करनी चाहिए।
शुद्ध हिंदी में दिया सन्देश
दी गयी जानकारी के अनुसार मुंबई (Mumbai) के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक पाकिस्तान (Pakistan) के नंबर से व्हाट्सएप्प संदेश भेजकर मुंबई में एक बार फिर से 26/11 जैसा हमला दोहराने की धमकी दी गई। ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप्प नंबर पर भेजा गया यह संदेश शुद्ध हिंदी में लिखा गया था.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News