भारत का शक्ति प्रदर्शन: आसमान में गरजे राफेल

भारत का शक्ति प्रदर्शन: आसमान में गरजे राफेल

देश आज 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस के रूप में मना रहा है.

राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत के साथ-साथ संस्कृति और नारी शक्ति की झलक दिखाई दी. 

परेड के समापन से पहले भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने पहली बार फ्लाई पास्ट करके अपनी ताकत एहसास दिलाया.

साथ ही 5 राफेल विमानों ने विनाश फॉर्मेशन बनाया. बता दें परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा ने देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर आयोजित परेड की कमान संभाली और वहीं मेजर जनरल आलोक काकर परेड के सेकेंड-इन-कमांड रहे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही विभिन्न राज्य अपनी झांकियां पेश कर रही हैं.

आपको बता दें गणतंत्र दिवस परेड में चार एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर ने वाइनग्लास फॉर्मेशन में आकाश से फूलों की वर्षा की.

इसके बाद पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आईसेंचुरियन टैंक और एपीसी पुखराज के दस्ते ने भी परेड में भाग लिया.

वहीं इससे पहले राजपथ पहुंचे राष्ट्रपति का प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया. 21 तोपों की सलामी के बाद परेड शुरू हुई. 

मोहम्मद आमिर