Legends League Cricket 2022: आज भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स होगी आमने-सामने, जानिए दोनों टीमों की स्क्वाड

आज लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन का चौथा मुकाबला होने वाला है। जिसमे इरफान पठान (Irfan Pathan) की कप्तानी वाली टीम भीलवाड़ा किंग्स और जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स (India Capitals vs Bhilwara Kings) आमने- सामने होंगी। आपको बता दें, ये मुकाबला शाम 7.30 बजे लखनऊ (Lucknow) के एकाना स्पोर्ट्स (Ekana Sports) में होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों टीमों का ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। जिसमे भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) ने अपने पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की थी, तो वहीं इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें, भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाडी (Legendary Player) शामिल है।
भीलवाड़ा किंग्स टीम स्क्वाड: इरफान पठान (कप्तान), ओवेश शाह, शेन वॉटसन, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी।
इंडिया कैपिटल्स टीम स्क्वाड: जैक्स कैलिस (कप्तान), गौतम गंभीर रजत भाटिया, दिशांत याग्निक, सुहेल शर्मा, मिचेल जॉनसन, जॉन मूनी, हेमिल्टन मसाकात्जा, फरवीज़ महारूफ, रवि बोपारा, रॉस टेलर, लियम प्लंकेट, दिनेश रामदीन, पंकज सिंह, सोलोमन मीर, एश्ले नर्स, असगर अफगान, प्रवीण तांबे।
हेमलता बिष्ट