Lucknow Zoo: कुकरैल में शिफ्ट होंगे वन्य जीव, 150 एकड़ में बनेगा चिड़ियाघर और 350 एकड़ में नाइट सफारी
लखनऊ: (Lucknow) नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर (Nawab Wajid Ali Shah Zoo) के जानवरों को अब मिलेगा नया आशियाना मिलेगा. यह नया आशियाना होगा कुकरैल पिकनिक स्पॉट (Kukrail Picnic Spot). उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. कि कुकरैल वन क्षेत्र में 150 एकड़ में चिड़ियाघर (Zoo) और 350 एकड़ में नाइट सफारी (Night Safari) बनाई जाएगी.
बता दें, चिड़ियाघर को मूसाबाग (Moosabagh) में स्थानांतरित करने की कवायद वर्ष 2001 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) की सरकार में भी की गई थी, लेकिन उस समय लोगों के कड़े विरोध के कारण तत्कालीन वन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह (Thakur Jaiveer Singh) ने इस फैसले को वापस ले लिया था. कहा गया था कि चिड़ियाघर को घनी आबादी के बीच से हटाकर किसी शांत माहौल में स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि दिवाली और होली के साथ ही सभी प्रकार के त्योहारों में वन्यजीवों को शोर-शराबा परेशान करता है.
यही वजह है कि हर साल होली दिवाली पर चिड़ियाघर प्रशासन (Zoo administration) की ओर से एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील की जाती है. कि वह अपने घरों में तेज आवाज वाले गाने और पटाखे न चलाएं ताकि चिड़ियाघर के जानवरों को परेशानी न हो. लेकिन विभिन्न अपील के बाद भी यह मुमकिन नहीं हो पाता है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चिड़ियाघर (Zoo) को कुकरैल में शिफ्ट किया जाएगा. अभी चिड़ियाघर हजरतगंज (Hazratganj) के नरही में बिल्कुल शहर के बीच में बना हुआ है. जो कि 71 एकड़ में फैला हुआ है.
लोगों का कहना है कि अगर चिड़ियाघर स्थानांतरित करके बेहतर सुविधाएं उसमें दी जाएं और ज्यादा वन्य जीव दिखाई दें तब तो ठीक है. नहीं तो चिड़ियाघर जहां है, वहीं सही है. क्योंकि ज्यादातर लोगों को चिड़ियाघर का यही पता मालूम है. कुछ लोगों का मानना है कि यह सरकार का सही फैसला है, इससे जानवरों को भी सुकून मिलेगा.
चिड़ियाघर के आस-पास के दुकानदार इस फैसले से निराश नज़र आ रहे हैं, चिड़ियाघर के आस-पास तमाम चाय और चाट के ठेले लगे रहते हैं. उनसे जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से वह यहां पर चाय और चाट के ठेले लगा रहे हैं. अगर चिड़ियाघर यहां से चला गया तो उनके पेट पर लात पड़ जाएगी. अन्य दुकानदार भी इसी वजह से काफी परेशान नजर आए.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News