गुलाम नबी आजाद के बाद तेलंगाना से पूर्व राज्यसभा सांसद एमए खान ने भी दिया इस्तीफा, राहुल गाँधी पर साधा निशाना

गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के बाद अब तेलंगाना से पूर्व राज्यसभा सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता एमए खान (M.A. Khan) ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भी आजाद की तरह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है। आजाद के इस्तीफे के बाद अब प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो चुका है। आजाद ने अपने इस्तीफे में राहुल गांधी को एक नॉन सीरियस नेता करारा दिया था। वहीं दूसरी तरफ एमए खान ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी करते हुए राहुल गाँधी पर निशाना साधा था।
आगे उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी द्वारा पार्टी के उपाध्यक्ष का पद संभालने के बाद कांग्रेस (Congress) को नुकसान ही हुआ है। "उनके सोचने के तरीके अलग हैं, जो ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक किसी भी कार्यकर्ता से मेल नहीं खाती है।"
एमए खान ने आगे कहा कि "पार्टी के तमाम दिग्गज नेता, जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया, वह अब पार्टी छोड़के जा रहे हैं। राहुल गांधी यह भी नहीं समझते की पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ व्यव्हार कैसा करना है. स्थिति को देखते हुए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला के अलावा कोई विकल्प नहीं था।"
आपको बताते चलें कि आजाद के इस्तीफे देने के पश्चात शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पांच बड़े नेताओं ने भी आजाद का समर्थन करते हुए पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
कुशाग्र उपाध्याय