Fatehpur: ओवरलोड ट्रक ने स्कूली छात्रा की ली जान, परिजनों ने पुलिस चौकी को बनाया निशाना, जमकर की तोड़फोड़

Fatehpur: ओवरलोड ट्रक ने स्कूली छात्रा की ली जान, परिजनों ने पुलिस चौकी को बनाया निशाना, जमकर की तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद फतेहपुर (Fatehpur) में सुजानपुर थाना ललौली क्षेत्र के अंतर्गत बहुआ चौराहा के बांदा टांडा हाइवे पर पुलिस चौकी के सामने ओवरलोड मोरंग लदा अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार स्कूली छात्रा को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक छात्रा का शव उठाने से मना कर दिया और खलासी को जमकर पीट दिया 

आपको बता दें कि, मिली सूचना के मुताबिक बहुआ कस्बे के सुजानपुर थाना ललौली की रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा अनुराधा देवी (14) पुत्री राजकुमार सुबह घर से तैयार होकर बहुआ इंटर कॉलेज पढ़ने के लिए जा रही थी जहां चौकी के ठीक सामने ओवरलोड मोरंग लदा अनियंत्रित ट्रक छात्रा को कुचलते हुये निकल गया। छात्रा साइकिल समेत ट्रक के नीचे फंसी हुई करीब 10 मीटर घसीटती चली गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घबराये ट्रक चालक ने चौकी के सामने खड़ी करीब 10 बाइको के ऊपर भी ट्रक चढ़ाते हुए निकल गया. 

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस (Police) को मृतक छात्रा का शव उठाने से मना कर दिया। आपको बता दें कि, चालक मौके से फरार हो गया, चालक के साथ रहने वाला खलासी जितेंद्र कुमार (25) पुत्र रामबहादुर निवासी रावविया चौराहा थाना कुड़वार ज़िला सुजानपुर को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर पिटाई की और गुस्साए ग्रामीणों ने बहुआ पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ की। घायल खलासी को एसआई अविनाश मिश्रासिपाही ने किसी तरह बचाकर बहुआ पीएचसी (PHC) में भर्ती कराया, जहां हालात नाजुक होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं छात्रा की मौत से मां गीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित ग्रामीणों परिजनों ने बांदा टांडा हाइवे के चौराहे पर सुबह साढ़े 7 बजे से 11 बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे जाम लगाये रखा। मौके पर एसडीएम अवधेश निगम, सीओ जाफरगंज अनिल कुमार, सीओ सदर डीसी मिश्र, गाजीपुर,शाह समेत पीएसी (PAC) की एक टुकड़ी ने आकर मोर्चा संभाला। एसडीएम ने परिजनो को समझाकर किसी तरह जाम खुलवाया और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जतिन द्विवेदी