Entertainment: बॉलीवुड पर फिर छाया सकंट का बादल, 'लाल सिंह चड्ढा' और 'शाबाश मिठू' पर दर्ज हुई शिकायत

Entertainment: बॉलीवुड पर फिर छाया सकंट का बादल, 'लाल सिंह चड्ढा' और 'शाबाश मिठू' पर दर्ज हुई शिकायत

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में थीं.

अब रिलीज के बाद भी फिल्म की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही, लाल सिंह चड्ढा को लेकर चल रहे विवाद एक बाद एक बढ़ते जा रहे हैं.

दरअसल दिव्यांग लोगों का कथित रूप से उपहास करने के आरोप में बॉलीवुड फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" और "शाबाश मिठू" के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. 70 प्रतिशत लोकोमोटर डिसेबिलिटी से ग्रसित डॉक्टर्स के सह-संस्थापक शिकायतकर्ता डॉ सतेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत पर कमिश्नर की अदालत द्वारा जारी नोटिस की कॉपी शेयर की है.

इस ख़बर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए क्लिक पर क्लिक करेंः-

https://youtu.be/k0wpuS9ejhE

आपको बता दें अभी तक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से इस मामले पर कोई पुष्टि नहीं मिली है. नोटिस के मुताबिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आयुक्त की अदालत ने आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिठू' के निर्देशकों से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) और संघ की जानकारी मांगी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, फिल्में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन करती हैं, जो विशेष रूप से दिव्यांग लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती हैं.

मोहम्मद आमिर