Punjab: आम आदमी पार्टी बनाम गवर्नर: विधानसभा के विशेष सत्र पर दूसरे 'राउंड' में तकरार

Punjab: आम आदमी पार्टी बनाम गवर्नर: विधानसभा के विशेष सत्र पर दूसरे 'राउंड' में तकरार


पंजाब (Punjab) में 27 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र (Special Session) बुलाने पर सरकार (Government) और राज्यपाल (Governor) में तकरार जारी है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwari Lal Purohit) ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जानकारी मांगी है कि, 27 सितंबर के प्रस्तावित विधानसभा सत्र में क्या-क्या होगा? मतलब लेजिसलेटिव बिजनेस (Legislative Business) की जानकारी दें. इसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने नाराजगी जताई है. 

आपको बता दे कि, पंजाब के राज्यपाल के इस रवैये से नाराज मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीटर (Twitter) पर ट्वीट (Tweet) कर कहा, 'विधानसभा सत्र से पहले राज्यपाल की अनुमति केवल एक औपचारिकता होती है. 75 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ की, किसी राष्ट्रपति (President) या राज्यपाल ने सत्र बुलाने से पहले लेजिसलेटिव बिजनेस की लिस्ट मांगी हो. लेजिसलेटिव बिजनेस केवल, बिजनेस एडवाइजरी कमिटी (Business Advisory Committee) और स्पीकर (Speaker) तय करते हैं. इसके बाद गवर्नर सभी भाषणों को मंज़ूरी देने के लिए भी कहेंगे. ये तो हद है.'

वहीं दूसरी ओर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा कि, "चाहे वह महंगाई हो या फिर 'बॉलीवुड पत्नियों (Bollywood Wives) का शानदार जीवन' - विधायी व्यवसाय कार्य सलाहकार समिति (Legislative Business Action Advisory Committee) और अध्यक्ष का अनन्य डोमेन (Exclusive Domain) है, राज्यपाल का नहीं. पंजाब के राज्यपाल अपने कार्यालय में लोगों का विश्वास धीरे-धीरे पूरी तरह से खो रहे हैं.'


मोहम्मद अनवार खान