GUJARAT: अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा सुरक्षा का हवाला देकर मुझे जनता के बीच जाने से रोकना चाहती थी गुजरात पुलिस

GUJARAT: अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा सुरक्षा का हवाला देकर मुझे जनता के बीच जाने से रोकना चाहती थी गुजरात पुलिस

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बीते सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में अपनी सुरक्षा को लेकर फिर से जनता के बीच सवाल उठाया हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अहमदाबाद में सोमवार को जब मैं एक ऑटो ड्राइवर के घर ऑटो में बैठकर जा रहा था तो गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने मुझे सुरक्षा देने से साफ़ मना कर दिया था, मुझे ऑटो पर जाने से रोका गया.

आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, क्या किसी राज्य की पुलिस कह सकती हैं कि , अगर आप ऑटो से जायेंगे तो हम सुरक्षा नहीं दे पायेंगे। मैं पंजाब में भी जाता हूं, दिल्ली में भी जाता हूं, वहां तो ऐसा नहीं होता हैं. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, गुजरात पुलिस मुझे सुरक्षा नहीं दे रही थी, बल्कि मुझे ऑटो ड्राइवर के घर जाने से रोक रही थी, लेकिन वो नहीं जानते हैं कि, केजरीवाल को जनता के बीच जाने से कोई नहीं रोक सकता हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जनता को इन लोगों की मंशा समझनी चाहिये। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, गुजरात में नेता लोगों के पास विकास कार्य करने के लिए कभी नहीं जाते हैं और नेता तो जनता से वोट मांगने तक नहीं जाते हैं, क्योंकि उनको पता हैं कि, हमें वोट मिल ही जायेगा.

मोहम्मद आमिर