सेना भर्ती था जिसका सपना, दौड़ लगते समय हार्ट अटैक से हुई मौत
भारतीय सेना में जाना और देश के लिए योगदान देना देशभर के युवाओं का सपना होता है। जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करते है ताकि सेना भर्ती की तैयारियों में उनका चयन हो सके। इसी कड़ी में एक दुर्भागयपूर्ण मामला सामने आया जहां सेना भर्ती की तयारी करते वक्त युवक को हार्ट अटैक आ गया।
यह घटना हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले की है। बताया जा रहा है कि जिले के झंडूता उपमंडल के खिल्ल गांव में एक युवक की मौत सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय हो गई। 20 वर्षीय उदय कुमार उसी गांव का रहना वाला था, जो अपने साथियों के साथ पिछले तीन सालो से सेना भर्ती की तैयारियों में जुटा था।
बताया जा रहा है वह रोज अपने साथियों के साथ दौड़ लगता था। शनिवार शाम को सुन्हाणी पुल पर दौड़ लगाने के दौरान उसके जूते के फीता खुल गया, जब वह बांधने नीचे बैठा तो उठ नहीं पाया। जमीन पर उदय को ऐसे बेहोश देख उसके साथी उसे उठाकर बरठीं स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा मौत का कारण पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। उन्होंने आशंका जताई कि युवक को दौड़ लगते वक़्त हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News