CBI का स्वागत है, पूरा Coperate करेंगे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

CBI का स्वागत है, पूरा Coperate करेंगे: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली (Delhi) सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची हैं. 

जिसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये ट्वीट किया है.  

केजरीवाल ने लिखा कि, जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी.

CBI का स्वागत है, पूरा Coperate करेंगे, पहले भी कई जाँच/रेड हुईं कुछ नहीं निकला, अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

आपको बता दें इससे पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दते हुये केन्द्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, सीबीआई आई है, उनका स्वागत है, हम कट्टर ईमानदार हैं, लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.

बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह से परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं.

इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं, कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.

वहीं इस मामले में पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, मनीष सिसोदिया आज़ाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अख़बार NYT ने फ़्रंट पेज पर उनकी फ़ोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा?.

मोहम्मद आमिर