राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज: असदुद्दीन ओवैसी-
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया हैं. वहीं इस बीच चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी इस बार मैदान में है.
ओवैसी ने बीते रविवार को सपा और बसपा समेत अन्य सियासी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मुस्लिमों को सिर्फ वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा हैं.
उन्होंने कहा कि तमाम पार्टियों ने मुसलमानों के वोट से महल बना लिए, लेकिन मुसलमानों को क्या मिला?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मुसलमानों के वोट से उत्तर प्रदेश की तमाम पार्टियों ने अपने महल तामीर कर लिए,
लेकिन मुसलमानों को क्या मिला? कारीगर से मज़दूर में तब्दील हो गए, व्यापारी को भिखारी बना दिया.
‘सामाजिक न्याय', ‘सबका साथ..', ‘सर्वजन हिताय..' जैसे बासी नारों से ज़्यादा कुछ नहीं मिला."
आपको बता दें हाल ही में एमआईएम ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं.
इस सूची में 9 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने गाजियाबाद की लोनी सीट से डॉक्टर महताब,
हापुड़ की गढ़ मुक्तेश्वर सीट से फुरकान चौधरी और धौलाना से हाजी आरिफ, मेरठ के सरधना से जीशान आलम,
सिवाल खास से रफात खान, किठौर से तस्लीम अहमद, सहारनपुर के बेहट से अमजद अली,
सहारनपुर देहात से मरगूब हसन और बरेली से शाहीन रज़ा खान को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News