उर्फी जावेद हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल ,रणवीर सिंह ने दिया सहारा
इन दिनों सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद अपनी वीडियोस को लेकर काफी चर्चा में है, लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी खूब करते है। उर्फी के ट्रोल होने की वजह भी बड़ी दिलचस्पह है, क्योंकि उर्फी अपनी वीडियोस में रोजर, कैंडी, कांच, ब्लेड और बोरी सभी से ड्रेस बनाकर पहनी नज़र आती है। अभी इन दिनों उर्फी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसमे उन्होंने अपने शरीर पर तार लपेटा हुआ था। लेकिन हद तो तब हो गई जब दर्शको ने इस वीडियो की तुलना हाल्हि में हुए रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से कर दी। हालांकि उर्फी न्यूड नहीं थी, उन्होंने स्किन कलर के कपडे पहने हुए थे और अपने अंगो को हाथो से ढ़क कर रखा था.
वही एक तरफ इस वीडियो के चलते उर्फी ने काफी सुर्खिया बटोरी और वही दूसरी तरफ उर्फी को लोगो के बहुत भद्दे भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा आखिर इन सब के बाद उर्फी ने बताया की उन्होंने अपने शरीर पर तार क्यों लपेटा हुआ था। उर्फी ने अपनी रील से संबंध्ति एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की और उस के साथ काफी लम्बा चौड़ा कैप्शन भी लिखा.
उन्होंने अपने पोस्ट के ज़रिये बताया की वीडियो के पीछे एक मतलब है, कि "कैसे भारतीय महिलाओं को अपनी शादी में सुंदर दिखने के लिए चमकती हुई ज्वैलरी दी जाती है, और उसे फूलों से सजाया जाता है। लेकिन असल में वह ठीक से चल भी नहीं सकती हैं, और न ही अपने पंखों को फैला सकती हैं। हालांकि ये हमारी जनरेशन की महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि पुरानी जनरेशन की महिलाओं के लिए है।"
जहां एक तरफ लोग उर्फी जावेद की तुलना रणवीर सिंह से कर रहे थे, वही दूसरी तरफ करण जौहर के मशहूर शो "कॉफ़ी विथ करण" में पहुंचे रणवीर सिंह ने उर्फी जावेद का साथ देते हुए उर्फी को फैशन आइकन बोला.
शिवांशु तिवारी
Sandhya Halchal News