UP assembly election : सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को बिना अनुमति रोड शो पर नोटिस, 72 घंटे में मांगा जवाब
लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो
समाजवादी पार्टी के फाजिलनगर से प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को बिना अनुमति रोड शो निकालने पर नोटिस जारी किया गया. यह नोटिस गुरुवार सुबह जारी किया गया है. बीते 1 मार्च 2022 मंगलवार को कुशीनगर में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में पथराव व मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें मुकदमा दर्ज होने के बाद अब रिटर्निंग अफसर (आरओ) अतुल कुमार ने सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को बिना अनुमति रोड शो निकालने पर नोटिस जारी किया. उनसे 72 घंटे के अंतर्गत जवाब मांगा गया है. आरोप है कि मौर्या ने आचार संहिता का उल्लंघन किया. जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.
सीएम पर लगाए आरोप : इस बीच सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार सिर्फ लोकतंत्र को कुचलने का कार्य कर रही है. मेरे पुत्र अशोक मौर्य को बिना किसी उचित कारण के थाने में बिठाकर उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया. अपने बेटे पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए बोले गांव भ्रमण और पैसा बांटने का आरोप लगाना सत्ता पक्ष की ही साजिश है.
बता दें, अशोक मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे हैं. उन पर यह आरोप है कि दूसरे जिले के निवासी होने के बावजूद वे फाजिलनगर विधानसभा में देर रात पैसे बांट रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही स्टेटिक टीम व पुलिस ने छापामारी कर उन को पकड़ा.
सांसद बेटी पर भी मुकदमा : बीते 1 मार्च मंगलवार को समाजवादी पार्टी द्वारा कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले का आरोप लगाया गया. इसी बात को लेकर भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. इस बीच झड़प खत्म होने के बाद भाजपा सांसद व पुत्री संघमित्रा खुलकर अपने पिता के पक्ष में बोली. इसके बाद संघमित्रा समेत अन्य दर्जनों भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
Sandhya Halchal News