Turkey Syria Earthquake: महाविनाश के बाद फिर दहला तुर्की, सड़कों पर निकल आये नागरिक

Turkey Syria Earthquake: महाविनाश के बाद फिर दहला तुर्की, सड़कों पर निकल आये नागरिक
Turkey Syria Earthquake

तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) के सीमावर्ती वाले क्षेत्र में सोमवार को एक और भूकंप (Earthquake) आने से लोगो में दहशत बनी हुई हैं. बता दे कि, दो सप्ताह पहले ही तुर्की में आए भारी भूकंप के झटकों ने बेहद तबाही मचाई थी. इस भूकंप में 47,000 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घर जमीदोज हुए हैं. सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गयी हैं, जिसका केंद्र दक्षिणी तुर्की शहर अंताक्या (Antakya) के पास था. मिस्र (Egypt), लेबनान (Lebanon) और सीरिया (Syria) में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए. 

आपको बता दे कि, यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि, सोमवार को तुर्की में आया भूकंप केंद्र से 10 किमी (6.2 मील) की गहराई में था. हाटे के मेयर लुत्फू सावास (Mayor Lutfu Savas) ने हैबरटर्क ब्रॉडकास्टर (Haberturk Broadcaster) को बताया कि, उन्हें ताजा भूकंप के बाद कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर मिली है. आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू (Suleiman Soylu) ने कहा कि, अब तक मिली सूचना के मुताबिक, तीन लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हैं.