इटली से अमृतसर पंहुचा कोरोना: 125 यात्री कोरोना संक्रामित

देश में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ़्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं इस बीच इटली से अमृतसर आई फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना संक्रामित पाए गए हैं.
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि इन यात्रियों को अमृतसर पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाया गया हैं.
जानकारी के अनुसार इटली के मिलान शहर से अमृतसर आई नॉन शेड्यूल्ड चार्टर फ्लाइट ( YU- 661) के 179 यात्रियों में से 125 सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए.
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी हालात पर नज़र बनाये हुए हैं और साथ ही पॉजिटिव आए यात्रियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
आपको बता दें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते भारत के साथ-साथ दुनियाभर में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
वहीं भारत की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में 90,928 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है.
कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है.
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पहुंच गया है.
मोहम्मद आमिर