अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' का टीजर वीडियो हुआ रिलीज: 'झुंड नहीं, टीम कहिये'
मंगलवार को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' का टीजर वीडियो रिलीज हुआ है।
फिल्म के पोस्टर और अमिताभ का लुक तो पहले ही रिवील कर दिए गए थे लेकिन मेकर्स ने पहली बार फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया।
जिसमे कुछ खास तो नहीं दिखाया गया है लेकिन फिल्म का एक फील जरूर देती है जिसके लिए फैंस काफी बेताबी से फिल्म का इंतजार कर रहे है।
फिल्म में कुछ गरीब बच्चों को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' के गाने 'अपनी तो जैसे तैसे' की धुन रद्दी चीजों की मदद से बजाते दिखाया गया हैं।
जिसके बाद अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है जिसका शॉट बैक से लिया गया हैं।
दीवार पर बैठे बच्चों के पास अमिताभ बच्चन पहुंचते हैं और वहां से बिना कुछ कहे वापस लौटने लगते हैं।
बच्चों का झुंड भी अमिताभ बच्चन के पीछे-पीछे चलने लगता है और स्क्रीन पर लिखकर आता है- 'बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर'।
मेकर्स ने फिल्म की टीजर वीडियो के साथ ही रिलीज डेट भी बताई है। सिनेमाघरों में फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
सोशल वर्कर विजय बर्से जिन्होंने सोशल सॉकर की शुरुआत की उनकी कहानी पर नागराज मंजुले की ये फिल्म आधारित है।
तांडव फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म की पहली झलक काफी शानदार है।
फिल्म के बारे में और जानने के लिए 1 मिनट 36 सेकेंड का बना टीजर वीडियो आपको और उत्साहित करता है।
लीड रोल में अमिताभ बच्चन और नागराज मंजुले जो 'सैराट' जैसी फिल्म बना चुके है उनका निर्देशन एक डैडली कॉम्बिनेशन है।
दर्शकों ने जिससे काफी ज्यादा उम्मीदें लगा रखी है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News