SpiceJet Airlines: आशीष कुमार को मुख्य वित्तीय अधिकारी किया नियुक्त, स्पाइसजेट का करेंगे पुनर्गठन

SpiceJet Airlines: आशीष कुमार को मुख्य वित्तीय अधिकारी किया नियुक्त, स्पाइसजेट का करेंगे पुनर्गठन

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Airline Spicejet) ने आशीष कुमार (Ashish Kumar) को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) नियुक्त किया है. स्पाइसजेट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आशीष कुमार की नियुक्ति नौ सितंबर से प्रभावी है. वह संजीव तनेजा (Sanjeev Taneja) की जगह लेंगे, जिन्होंने 31 अगस्त को कंपनी छोड़ दिया था.

आपको बता दे कि, स्पाइसजेट ने कहा कि गुरुग्राम (Gurugram) स्थित कम लागत वाली एयरलाइन में शामिल होने से पहले, आशीष कुमार जनवरी 2019 से इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) में कॉर्पोरेट वित्त (Corporate Finance) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. वहीं उससे पहले, उन्होंने 2014 से 2018 तक पांच सालों के लिए इंटरग्लोब होटल्स में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्य किया.

टिक्वीडिटी क्रश (Tquidity Crush) का सामना करते हुए, स्पाइसजेट ने 30 जून को समाप्त तिमाही के लिए 784 करोड़ का घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले 731 करोड़ का नुकसान हुआ था. मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ का घाटा भी हुआ था.

स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह (Managing Director Ajay Singh) ने कहा, "स्पाइसजेट का पुनर्गठन और इसे तेजी से विकास के रास्ते पर वापस लाना आज विमानन उद्योग (Aviation Industry) में सबसे अच्छा काम है. आशीष का अनुभव और सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड (Proven Track Record) यह सुनिश्चित करेगा कि वह इस प्रयास का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर सके."


मोहम्मद अनवार खान