Divorce: शादी के दस साल बाद हनी सिंह का हुआ तलाक, समझौते के तौर पर दिये इनते करोड़, पढ़िये पूरी ख़बर
बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर और रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने युवाओं को एक से बढ़कर एक पार्टी सॉन्ग दिया हैं. वहीं हनी सिंह और शानिली तलवार (Shalini Talwar) की 11 सला पुरानी शादी अब खत्म हो गई है. हनी सिंह और शालिनी तलवार ने 23 जनवरी 2011 को दिल्ली (Delhi) में मौजूद एक गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से शादी की थी. पिछले साल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में उनकी पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुये तलाक की अर्जी दी थी
शालिनी ने हनी सिंह पर लगाये थे ये गंभीर आरोप
हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, हनी सिंह ने उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने इस शादी को दस साल दिए लेकिन बदले में उनको सिर्फ प्रताड़ना मिली है। शालिनी तलवार ने हनी सिंह के विरुद्ध घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। साथ ही शालिनी तलवार ने महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था.
इतने करोड़ में हुआ समझौता
आपको बता दें कि, हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ का चेक सील्ड लिफ़ाफ़े में शालिनी तलवार को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस केस की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी। इतना ही नहीं शालिनी तलवार के इन आरोपों का खंडन करते हुये हनी सिंह ने 6 अगस्त 2021 को सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया था
इतने साल डेट करने के बाद हनी सिंह ने की थी शादी
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि, हनी सिंह और शालिनी तलवार ने शादी से पहले एक-दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था। बता दें दोनों की मुलाकात स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर दोनों शादी के बंधन में बंध गये, हनी सिंह ने अपनी शादी को करीब 4 साल तक सबसे छुपाकर रखा था.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News