साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी अब कोविड पॉजिटिव: ट्वीट कर दी जानकारी
दक्षिण सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं. देशभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.
एक के बाद एक लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. स्वरा भास्कर के बाद अब महेश बाबू ने अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है.
महेश बाबू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'मेरे फैंस और शुभचिंतकों को बताना चाहूंगा कि तमाम बरतने के बावजूद मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं.
मुझे हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और मेडिकल गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूं.'
इसके अलावा महेश ने अपने फैंस से भी सावधानी रखने के लिए कहा. आगे उन्होंने लिखा, 'मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें
जिन लोगों ने अपनी वैक्सीन नहीं ली है उसने आग्रह है कि जल्द से जल्द लें. इससे आपके लक्षण के गंभीर होने और आपके अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आएगी.
कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.'
साथ ही महेश बाबू ने ये भी लिखा की वे वापस आने का इंतजार नहीं कर सकते. इसके बाद महेश के इस ट्वीट पर आरआरआर फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर,
रकुल प्रीत सिंह, राशि खन्ना के साथ अन्य सेलिब्रिटी और फैंस ने उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ की है
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News