Entertainment: शाहरुख खान की इस तस्वीर ने गौरी को किया दीवाना, कमेंट में कहा.....

Entertainment: शाहरुख खान की इस तस्वीर ने गौरी को किया दीवाना, कमेंट में कहा.....

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की. इस फोटो में उनके एब्स और लंबे बाल दिख रहे हैं. फोटो पर यूजर्स के बहुत सारे कमेंट आ रहे, लेकिन इस पोस्ट सबसे मजेदार कमेंट उनकी पत्नी गौरी खान ने किया. शाहरुख खान ने शर्टलेस फोटो के साथ कैप्शन में अपनी फिल्म का गाना लिखा, जो उनकी शर्ट के लिए था. उन्होंने लिखा कि, तुम होती तो कैसा होता, तुम इस बात पर हैरां होती, तुम इस बात पर कितनी हंसी, तुम होती तो ऐसा होता। किंग खान ने आगे लिखा, "मुझे भी #पठान का इंतजार है.

आपको बता दें कि, इस पोस्ट पर कमेंट करते हुये गौरी खान (Gauri Khan) ने लिखा, ओह गॉड! अब वह अपनी शर्ट से भी बात कर रहा है. इस पोस्ट पर बहुत सारे सितारे और फैंस ने भी कमेंट किए है. इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ ने लिखा, "मैं एक दिन आराम करने की सोच रहा था. और फिर मैंने आपको देखा. लीजेंड". सिंगर अमाल मलिक ने लिखा, "खतम" इसके साथ उन्होंने फायर और दिल के इमोटिकॉन्स भी ऐड किए. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान (Pathaan) में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नज़र आयेंगे. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

मोहम्मद आमिर