Sonali Phogat: सुधीर सांगवान और सुखबिंदर की पुलिस कस्टडी हुई समाप्त, आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी गोवा पुलिस

Sonali Phogat: सुधीर सांगवान और सुखबिंदर की पुलिस कस्टडी हुई समाप्त, आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी गोवा पुलिस

बीजेपी (BJP) नेता और टिक टॉक (Tiktok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की कुछ दिनों पहले गोवा (Goa) में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी। आपको बता दें, शुरुआत में उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) को बताया गया। लेकिन पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के मामले में हत्या का आरोप भी जोड़ा और मौत का असल कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है। गोवा पुलिस (Goa Police) ने मर्डर केस (Murder Case) के मामले में सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) और सुखबिंदर सिंह (Sukhbinder Singh) समेत पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

आज सोनाली फोगाट मर्डर केस में गिरफ्तार सुधीर सांगवान और सुखबिंदर की 10 दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) पूरी हो रही है। दोनों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा कि गोवा पुलिस दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी मांगेगी। हिसार (Hisar), रोहतक (Rohtak) और गुरुग्राम (Gurugram) से जुटाए सबूतों को सामने रख आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

सोमवार को गोवा पुलिस नोएडा (Noida) भी पहुंची। आपको बता दें, 2013 से 2015 तक सोनाली फोगाट नोएडा में ही रह रही थी। जांच के मामले में गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान के हरियाणा में रोहतक स्थित घर भी पहुंची। पुलिस हर पहलु की अच्छे से तहकीकात कर रही है।

हेमलता बिष्ट