सोनाली फोगाट मर्डर: घर से लेकर बाहर तक, हर छोटे बड़े काम करता था सुधीर खुद लेता था सोनाली की दुकानों का किराया
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मर्डर केस में एक नई चीज़ सामने आयी है, सोनाली का PA सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) सोनाली फोगाट के सारे छोटे बड़े काम करता था। सोनाली का फाइनेंशियल काम भी सुधीर अपने ही हाथों में रखता था। संत नगर (Sant Nagar) में सोनाली की 30 दुकानें हैं, जिनसे उनकी लाखों में कमाई होती थी। आने के बाद से सुधीर सोनाली के फाइनेंशियल काम खुद देखने लगा पहले सोनाली ही इन दुकानदारों से किराया लेती थी मगर सुधीर ने धीरे-धीरे सब चीजें अपने हाथों में लेनी शुरू कर दी थी। सुधीर के पास सोनाली के आय का पूरा हिसाब किताब रहता था।
गोवा पुलिस को मिले सोनाली के फाइनेंशियल रिकार्ड्स
आपको बता दे की गोवा पुलिस (Goa Police) को सुधीर के कमरे से ऐसे फाइनेंशियल रिकॉर्ड (Financial Record) मिले हैं जिसमे वह सोनाली के सरे हिसाब-किताब लिखता था। अखबार के बिल से लेकर, सफाई वाले का हिसाब-किताब, दूध और किराने का हिसाब किताब सब सुधीर के हाथों में था। सुधीर के व्यवहार से नौकर भी परेशान थे. इतना ही नहीं आस पड़ोस के लोग भी सुधीर की आदतों से परेशान थे। सुधीर कई बार गली के बीच में ही गाड़ी अड़ाकर खड़ी कर देता और जब लोग सुबह हटाने के लिए कहते थे तो वह झगड़ा करता था. उसने हाल ही में संत नगर स्थित कोठी का रेनोवेशन करवाया था यह कोठी लगभग 150 गज में बानी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपए है, मकान को बाहरी ओर से पूरी तरह कवर कर ढ़का हुआ है। बाहर से अंदर तक कुछ दिखाई नहीं देता।
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News