दयाबेन का दिखा छोटा अवतार, मेकर्स भी हो गए कन्फुज़

दयाबेन का दिखा छोटा अवतार, मेकर्स भी हो गए कन्फुज़

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जो की टीवी जगत का एक मशहूर कॉमेडी शो जो की पिछले 13 सालों से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर एपिसोड से दर्शक बखूबी वाकिफ रहते हैं। इस शो से कई कैरेक्टर्स आए और कई कैरेक्टर्स चले भी गए लेकिन दर्शको को दयाबेन की कमी आज भी खूब खलती हैं..दर्शको को दयाबेन की वापसी का इंतज़ार तो आज भी है।तो आइये आप आपको आज 9 साल की छोटी दया से मिलवाते है  जिसके हुनर को दर्शको ने खूब सराहा.

सोशल मीडिया पर भी दर्शको द्वारा दयाबेन की कई वीडिओ शेयर की जा रही है. इसी के चलते अब एक और वीडियो सामने आया है ,जिसमें दिशा वकानी की एक नन्ही फैन दया बेन बनी हुई है, और हू-ब-हू दया बेन जैसे एक्ट करती नज़र आ रही है. इस छोटी सी 'दया भाभी' को देख कर दर्शक रिएक्शन दे रहे हैं और ये भी कह रहे हैं- अरे इसे ही रख लो दया की पोस्ट पर. 

वीडियो में नन्ही दया बेन दिशा वकानी के डायलॉग को  कॉपी करते हुए कहती है- 'अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है नवरात्रि का. इसमें तो नाचते हैं कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं-बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम!’ दयाबेन  का कॅरेक्टर सुमन को बेहद पसंद ,तो सुमन आए दिन दयाबेन के गेटअप में उनके डायलॉग और उनके सीन कॉपी करके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया करती है। सुमन के इंस्टाग्राम बायो में ये भी देखा गया की उनको मिमिक्री करना बहुत पसंद है। फंस भी दया भाभी की इस अदाकारी की देख केर बहुत सुमन  की वीडियोस को बहुत प्यार दे रहे है