Siddharthnagar: छेड़खानी के आरोप में गाँव वालों ने पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Siddharthnagar: छेड़खानी के आरोप में गाँव वालों ने पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) ज़िले में रात में चोरी से घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने वाले युवक को गांव के लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया, और उस पर लाठियों की बरसात कर दी। जिसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. जैसे ही इसकी भनक पुलिस (Police) को लगी पुलिस ने देर शाम मामले की जांच शुरू कर दी हैं। इसके साथ महिला के ससुर द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस (Case) दर्ज कर लिया गया है। वहीं एसपी (SP) का कहना है कि युवक की पिटाई करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। 

वायरल हुए वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक को पेड़ में रस्सी से बांध कर लाठियों की बरसात कर रहे है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग (Police Department) में मानो हड़कंप सा मच गया। वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की गई तो यह मामला छेड़खानी से सम्बंधित निकला। 

आपको बता दें जिस विवाहित महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना की गई है उसके ससुर ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि दो सितंबर की रात दो बजे बस्ती (Basti) जिले के कटरिया नानकार (Katria Nankaar) थाना सोनहा (Sonha) निवासी युवक चुपके से उनके घर में घुस गया और उनकी बहु से छेड़खानी करने लगा। जैसे ही बहु ने शोर मचाया शोर सुनकर हम सभी की आंख खुल गयी और भाग रहे युवक को पकड़ लिया। युवक को पकड़ कर थाने गाँव वाले ही ले गए।

पुलिस (Police) ने ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354, 452 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि भवानीगंज (Bhawaniganj) थानाध्या गौरव सिंह (Gaurav Singh) के अनुसार "पीडि़त महिला के ससुर की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और युवक के घर के वालों को सूचना दे दी गई है। पिटाई करने वालों के खिलाफ तहरीर मिलने पर उन पर भी कार्रवाई होगी"। गौरव सिंह (Gaurav Singh) ने आगे बताया कि संज्ञान में यह भी आया है कि आरोपी युवक के साथ मारपीट भी की गई है। इस संबंध में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद शारिक सिद्दीकी