अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर दर्ज हुआ मुकदमा
अभिनेत्री श्वेता तिवारी मंच से विवादित बयान देकर मुसीबत में पड़ गई हैं.
जिसके बाद उनके खिलाफ श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें अंडरगारमेंट के बारे में टिप्पणी करने के दौरान कथित तौर पर भगवान का जिक्र करने के लिए विवादों में घिर गई हैं.
वहीं एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को इस मामले की जांच करने को कहा साथ ही 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.
श्वेता तिवारी ने बीते बुधवार को भोपाल में अपनी वेब सीरीज 'शो स्टॉपर' के प्रमोशन के दौरान यह बयान दिया था.
पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान जब उन्होंने यह टिप्पणी की तो वहां उनके साथी कलाकार भी मौजूद थे.
उनकी इस वेब सीरीज में उनके साथ रोहित रॉय, सौरभ राज जैन और दिगांगना सूर्यवंशी भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे.
आपको बता दें श्वेता तिवारी के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
वीडियो में उन्हें अपने अंडरगारमेंट के बारे में बोलते हुए कथित तौर पर भगवान का जिक्र करते हुए सुना जा सकता है.
श्वेता तिवारी ने कहा "मेरे ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं" यह फैशन से जुड़ी वेबसीरीज है जिसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी.
मशहूर टीवी सीरीज महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सौरभ जैन इस नई सीरीज में एक ब्रा फिटर की भूमिका निभाएंगे.
दरअसल श्वेता तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ के संदर्भ में मजाक में कथित बयान दिया था.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News