सलमान को देख रो पड़ी शहनाज़: सलमान खान भी हुए इमोशनल
कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 का फिनाले आज टेलीकास्ट होगा वहीं शो से जुड़ी हुई खट्टी-मीठी यादों को समेटा जा रहा है.
साल 2021 में बिग बॉस 13 के विजेता और लोगों के प्रिय सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट-अटैक से निधन हो गया.
बता दे कि बिग बॉस शो के फिनाले में सिद्धार्थ को खास ट्रिब्यूट दिया जाएगा. और इस मौके पर शहनाज गिल भी शिरकत करेंगी.
बता दे कि शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान और शहनाज गिल काफी भावुक नजर आ रहे हैं.
कलर्स टीवी ने बिग बॉस 15 का एक नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जिसमें सलमान खान शो की पूर्व कंटेस्टेंट और सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल का स्वागत कर रहे हैं.
इस प्रोमो मे देख सकते है कि शहनाज जैसे ही सलमान खान को देखती हैं वे काफी इमोशनल हो जाती हैं.
वे खुद को रोक नहीं पातीं और सलमान को गले लगा कर रोने लग जाती हैं.
साथ ही सलमान भी काफी इमोशनल हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. वीडियो में दोनों काफी ज्यादा भावुक होते दिख रहे हैं.
साथ ही शहनाज वीडियो में सलमान से कहती हैं कि "वे सलमान को देखकर इमोशनल हो गईं. दोनों सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं".
आपको बता दे कि बिग बॉस फिनाले में सिद्धार्थ को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया जाएगा.
साथ ही इस दौरान शहनाज गिल परफॉर्म भी करेंगी और अपने सबसे ख़ास दोस्त सिद्धार्थ को अलग अंदाज में ट्रिब्यूट देंगी.
वे 'सुन रे फकीरा' गाने पर डांस करेंगी। वीडियो के साथ कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा है कि
'शहनाज गिल फिर लौट आई हैं रोशन करने बिगबॉस का मंच. देखिए कैसे उनके आने से होते हैं सलमान खान भी इमोशनल'
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News