Russia: पुतिन के करीबी सहयोगी और यूक्रेन युद्ध के मास्टरमाइंड की हत्या की कोशिश में बेटी की मौत

Russia: पुतिन के करीबी सहयोगी और यूक्रेन युद्ध के मास्टरमाइंड की हत्या की कोशिश में बेटी की मौत

Russia-Ukraine War: पुतिन (Putin) के राइट हैंड माने जाने वाले और उनके सहयोगियों में से एक, यूक्रेन (Ukraine)  वॉर के मास्टरमाइंड एलेक्जेंडर डुगिन (Alexander Dugin) की हत्या की कोशिश में उनकी बेटी डारिया डुगिन (Daria Dugin) कि कार बम धमाके में मौत हो गई है.

आपको बताते चलें कि एलेक्जेंडर डुगिन (Alexander Dugin) को इस पूरे युद्ध का मास्टरमाइंड माना जाता है. रूस (Russia) द्वारा क्रीमिया (Crimea) पर कब्ज़ा करने के लिए पुतिन की पहल के लेखक डुगिन को ही माना जाता है।

उन्होंने रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध को अपरिहार्य माना और पुतिन से डोनबास (Donbas) में युद्ध में हस्तक्षेप करने की अपील भी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से यह धमाका एलेक्जेंडर डुगिन (Alexander Dugin) के लिए किया गया था, जिसका शिकार उनकी बेटी हुई.

कौन हैं डारिया डुगीन और उनके पिता?

एलेक्जेंडर दुगिन (Alexander Dugin) एक मशहूर रूसी राजनीतिक और विश्लेषक हैं. कहा जाता है की रूस और यूक्रेन युद्ध में रूस को बढ़त दिलाने के पीछे इन्ही का हाथ था. 2015 में अमेरिका (America) ने एलेक्जेंडर दुगिन (Alexander Dugin) पर व्यापारिक संबंध खत्म करने और संपत्ति फ्रीज करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

वहीं दूसरी तरफ उनकी बेटी डारिया डुगिन (Daria Dugin) को इसी साल ब्रिटेन (Britain) की ओर से रूस (Russia) के लोगों पर जो पाबंदियां लगायीं गयीं उसमे शामिल किया गया था। 

अलेक्जेंडर डुगिन को मारना था लक्ष्य

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक धमाका बीच सड़क पर हुआ था, जिसके बाद कार आग के गोले में बदल गई. घटना के होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस धमाके का हादसा हाईवे पर हुआ जिसकी वजह से अफरातफरी मच गई, जाम भी लगा लेकिन पुलिस ने यातायात सुचारू कराया.

कुशाग्र उपाध्याय