Rajnath Singh: इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावर की गिरफ्तारी पर रूसी रक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रूसी अधिकारियों द्वारा इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकी समूह के एक कथित सदस्य को हिरासत में लिए जाने पर बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) को धन्यवाद कहा हैं
यह आतंकवादी सत्तारूढ़ दल के एक प्रमुख भारतीय राजनेता को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था. राजनाथ सिंह ने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में रूसी रक्षा मंत्री के साथ बातचीत के दौरान शोइगु की प्रशंसा की.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह ने भारत में हमलों की साजिश रच रहे एक आतंकवादी को मॉस्को में गिरफ्तार किए जाने की सराहना की और धन्यवाद दिया.''
रूस की संघीय सुरक्षा एजेंसी (FSB) ने सोमवार को कहा कि उसने एक मध्य एशियाई देश (Central Asian Countries) के रहने वाले इस्लामिक स्टेट समूह के एक आतंकवादी को पकड़ा है, जिसने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर शीर्ष भारतीय नेतृत्व के एक सदस्य पर आत्मघाती हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए विशेष प्रशिक्षण लिया था.
FSB ने कहा कि प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्की में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर समूह में भर्ती किया था.
FSB ने कहा, ‘‘संघीय सुरक्षा एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक स्टेट' के सदस्य की रूस में पहचान की और उसे पकड़ लिया. हिरासत में लिया गया शख्स मध्य एशिया के एक देश का नागरिक है और उसने भारत के सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व में शामिल एक सदस्य पर आत्मघाती हमला करने की साजिश रची थी.''
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News