Rajasthan: योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, 'सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है'

Rajasthan: योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, 'सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है'
CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कल राजस्थान में सनातन धर्म को भारत का राष्ट्रीय धर्म बताया हैं. नीलकंठ महादेव मंदिर में मूर्ति जीर्णोद्धार एवं अभिषेक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, 'सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है' जिसका सम्मान हर नागरिक को करना चाहिए. सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर अपवित्र धार्मिक स्थलों को बहाल करने के लिए अभियान चलाने का अनुरोध किया। वहीं इस दौरान योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने रुद्राक्ष का रोपण किया।

आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, 'अगर किसी कालखंड में हमारे धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया गया है, तो अयोध्या की तर्ज पर जहां 500 साल बाद भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, उसके जीर्णोद्धार का अभियान चलाया जाना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास और आप सभी भक्तों ने राष्ट्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करते हुये भगवान राम के इस भव्य राष्ट्रीय मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को अपनी विरासत का सम्मान करने और उसे संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। राजस्थान (Rajasthan) की धरती धर्म, कर्म, भक्ति और शक्ति के समन्वय की केंद्र बिंदु है, यदि आप धर्म के वास्तविक रहस्यों को समझना चाहते हैं, तो राजस्थान आना आवश्यक है.