बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट: मोहर्रम गेट हटाने को दे रहे थे धरना

बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट: मोहर्रम गेट हटाने को दे रहे थे धरना

प्रतापगढ़ (pratapgadh) के कुंडा (Kunda) क्षेत्र के बाहुबली विधायक (MLA) राजा भैया (Raja Bhaiya) के पिता कुमार उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) बुधवार को शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम (Muharram) के अवसर पर निर्मित गेट को हटाने की मांग को लेकर 2 दिन से धरने पर बैठ थे वहीं शुक्रवार उन्हें पुलिस (Police) ने हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया है। शुक्रवार की सुबह वह दैनिक क्रिया और पूजा पाठ के लिए भदरी कोठी गये थे। जहां उनके कोठी में घुसते ही पुलिस ने चारों ओर घेरा डालकर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। हाउस अरेस्ट की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में हड़कंप मच गया। कुंडा नगर समेत आसपास की बाजारों में व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन (Protest) शुरू कर दिया। साथ ही बाजार बंद कर व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। 

कुंडा (Kunda) क्षेत्र से विधायक (MLA) के पिता बुधवार से मोहर्रम के अवसर पर निर्मित गेट को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये थे। वहीं तहसील कुण्डा के उपजिलाधिकारी सतीश त्रिपाठी (Satish Tripathi) ने बताया कि मोहर्रम के त्यौहार के अवसर पर शेखपुर आशिक गांव में मस्जिद के निकट एक गेट बनाया जाता है जो दसवीं मोहर्रम को हटा दिया जाता है। इस पर क्षेत्रीय विधायक राजा भैया के पिता कुमार उदय प्रताप सिंह ने आपत्ति दर्ज कराते हुए गेट को हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया था। 

दूसरी ओर धरने पर बैठे कुमार उदय प्रताप सिंह का कहना है कि, ‘‘बनाए गए गेट के नीचे से गुजरने से हिन्दुओं की भावनाएं आहत होंगी इसलिए उनकी मांग है कि गेट को हटाया जाय. जब तक गेट हटाया नहीं जाता वह धरने से नहीं उठेंगे.'' उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि हर साल मोहर्रम के अवसर पर उदय प्रताप सिंह उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत कर बाधा डालने का प्रयास करते हैं। 

महिमा शर्मा