Rainfall Alert: देश के कई राज्य झेल रहे बारिश का प्रकोप, पूर्वोत्तर के राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Rainfall Alert: देश के कई राज्य झेल रहे बारिश का प्रकोप, पूर्वोत्तर के राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त-वयस्त हो चुका है, लगातार बारिश की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात भी बने. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पूर्वोत्तर (Northeast) के राज्यों में अलर्ट जारी किया है। असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय (Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya)के लिए दो और तीन सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र विभाग के वैज्ञानिक संजय साउ ने कहा की मौनसून रोहतक, बरेली, बनारस, पटना (Bareily, Varanasi,Patna) होते हुए असम, नागालैंड से बांगलादेश (Assam,Nagaland,Bangladesh) में प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा की आज पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि सितंबर के महीने में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक होने की संभावना है. सिर्फ पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और पूर्व और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ जगहों पर कम बारिश होने की संभावना है।

कुशाग्र उपाध्याय